युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने हेतु आवेदन 25 मार्च तक
शिवपुरी (IDS-PRO) शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न व्यवसाय जैसे दूध डेयरी, जनरल स्टोर, टैक्सी व्यवसाय आदि में स्वरोजगार स्थापित किए जाने हेतु 25 मार्च 2015 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कार्यालय विभाग शिवपुरी से निर्धारित शुल्क 10 रूपए देकर प्राप्त कर सकते है तथा निर्धारित समयावधि में संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते है।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री बी.के.माथुर ने बताया कि पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के युवा बेरोजगार निर्धारित समय अवधि में अपने आवेदन जमा कराएं। निर्धारित समयावधि उपरांत न तो आवेदन पत्र वितरण किये जाएंगे एवं न ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण जिला शिवपुरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।