फर्सी की नीलामी 23 जनवरी को
शिवपुरी (IDS-PRO) अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) करैरा श्री ए.के.चांदिल ने बताया कि तहसील नरवर एवं ग्राम निजामपुरा क्षेत्र में रखी जप्त फर्सीं की नीलामी 23 जनवरी 2015 को की जाएगी। ग्राम निजामपुर में 13 घन मीटर, 40 घन मीटर, 121 घन मीटर, नरवर वायपास रोड में 17 घनमीटर, 76 घनमीटर, ग्राम भितरवार रोड़ निजामपुर में 4 घनमीटर, निजामपुर वायपास सड़क पर 23 घनमीटर एवं भितरवार रोड़ निजामपुर पर 29 घनमीटर फर्सी की नीलामी होना है। नीलामी पश्चात उच्चतम वोलीदार को वोली की राशि नीलामी स्थल पर जमा करना होगी।
जबकि करैरा व नरवर तहसील क्षेत्र मे विभिन्न मौको पर रेत व पत्थर फड़ो जप्त किए गए पत्थरो की नीलामी नरवर मे 23 जनवरी को तथा करैरा मे 24 जनवरी को की जावेगी।