प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 का मतदान कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान दल के सदस्यों के रूप में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक- एक, दो एवं तीन का प्रशिक्षण आज दो पालियों में जिले में 7 स्थानों पर 1496 मतदानकर्मिया को प्रदाय किया गया। इस प्रशिक्षण में 4 कर्मचारी अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशिक्षण के प्रभारी श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों में म.प्र.राज्य विपणन संघ के क्षेत्रीय सहायक श्री अमोद कुमार रावत, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंवड़ा के संविदा शिक्षक श्री पंकज शर्मा, उच्चतर मा.वि. रन्नौद के सहायक शिक्षक श्री हरिशंकर दांगी और जन संसाधन विभाग शिवपुरी के उपयंत्री श्री जानकी लाल वर्मा के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।