पंचायत क्षेत्र में मतदाताओं को मिलेगा मतदान के दिन अवकाश
शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत मतदान 13 जनवरी, 31 जनवरी और 19 फरवरी 2015 तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि पंचायत क्षेत्र में उद्योग, कारखाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकाने स्थित हो तो उनमें कार्य करने वाले मतदाताओं को मतदान का अवसर देने के लिए मतदान की तारीख के दिन अवकाश घोषित किया जाए। दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों में मध्यप्रदेश दुकान एवं संस्थान अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित दिन अवकाश न रखकर उसके स्थान पर मतदान के दिन अवकाश दिया जाए।