निर्धारित दर से अधिक कीमत पर स्टाम्प विक्रय न करें
शिवपुरी (IDS-PRO) पंचायत निर्वाचन में लगने वाले 50 रूपए के स्टाम्प को वेण्डर निर्धारित दर पर ही संबंधित जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत चुनाव) कार्यालय के समीप ही स्टाम्प विक्रय का कार्य करें।
अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि पंचायत निर्वाचन में उपयोग में आने वाले 50 रूपए के स्टाम्प को वेण्डरों द्वारा निर्धारित दर से अधिक दरों अर्थात दो सौ रूपए कीमत तक विक्रय किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। इस संबंध में जिला पंजीयक को निर्देश दिए है कि वह स्टाम्प वेण्डरों को निर्देशित करें कि पंचायत चुनाव में उपयोग में होने वाले 50 रूपए की कीमत का स्टाम्प निर्धारित दर पर ही विक्रय करें।