नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के तीसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने भरे अपने पर्चे
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के तीसरे दिन जिले की तीन नगरीय निकायों में पार्षद पद हेतु एक-एक उम्मीदवार ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वालों में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 29 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्रीमती पार्वती खटीक, नगर परिषद कोलारस के वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में श्री केशरीचंद्र पुत्र लखमीचंद्र बिंदल ने और नगर परिषद बदरवास के वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पप्पू पुत्र कन्हैया लाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर
नाम निर्देशन पत्र 12 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जाएगे, 13 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) होगी, 15 नवम्बर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी, 28 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 4 दिसम्बर को मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि द्वितीय चरण के रूप में दो दिसम्बर को मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।