नवीन उपकेन्द्रों में प्रभावित होगी विद्युत आज से
शिवपुरी (IDS-PRO) जिला शिवपुरी के अंतर्गत नवीन 33/11 के.व्ही. एवं 5 एमव्हीए विद्युत उपकेन्द्र रामगढ़ तहसील बदरवास एवं मुहारी तहसील पिछोर से संबंधित 33 के.व्ही. लाईन, 11 के.व्ही. लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इन नवीन उपकेन्द्रों, 33 के.व्ही.लाईन एवं 11 के.व्ही.लाईन को 31 अक्टूबर से ऊर्जीकृत किया जाएगा। ऊर्जीकरण उपरांत लाईनों में 33000 बोल्ट एवं 11000 बोल्ट का करेंट प्रवाहित होगा।
नव निर्मित लाईनों से दूर रहें ग्रामीणजन
उप महाप्रबंधक (एसटीसी) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. शिवपुरी ने 33/11के.व्ही.उपकेन्द्र रामगढ़ एवं विद्युत लाईनों से संबंधित ग्राम- बहादुरा, रामगढ़, झण्डी, कुटवारा, पीरोंठ इत्यादि ग्राम तथा 33/11के.व्ही. उपकेन्द्र मुहारी एवं विद्युत लाईनों से संबंधित ग्राम रेड्डी चैराहा, हीरापुर, छोटी मुहारी एवं बड़ी मुहारी आदि गांव के निवासीगण, कृषक एवं अन्य सर्वसाधारण से आग्रह किया है कि नव निर्मित लाईन से नीचे अपनी फसलों का खलियान/भूसा एवं अन्य ज्वलन शील पदार्थ न रखें, लाईन के नीचे स्वयं का अथवा जानवरों का स्थाई अथवा अस्थाई आवास का निर्माण न करें, लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नहीं छुएं एवं लाईन से छेड़छाड़ न करें, लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधें तथा दूर रखें।