नगर पालिका परिषद शिवपुरी के लिए ई.व्ही.एम. का रेण्डमाईजेशन
शिवपुरी (IDS-PRO) नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन हेतु उपयोग में होने वाली ई.व्ही.एम. मशीनों का द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी श्री ए.के.भटनागर ने बताया कि द्वितीय चरण के ई.व्ही.एम. का रेण्डमाईजेशन कर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मतदान केन्द्रों के लिए आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को जिले की करैरा, खनियांधाा एवं पिछोर नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों के लिए ई.व्ही.एम. का रेण्डमाईजेशन किया गया। जबकि आज 18 नवम्बर को बदरवास, कोलारस एवं बैराड़ नगर निकायों के मतदान केन्द्रों के लिए ई.व्ही.एम. का रेण्डमाईजेशन किया गया।