नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 की निर्देश पुस्तिका शिवपुरी बेवसाइड पर
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 हेतु चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 की निर्देश पुस्तिका शिवपुरी की वेवसाइड shivpuri.nic.in पर अपलोड की गई है। नगरीय निकायों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार उक्त बेवसाइड पर निर्देश पुस्तिका का अवलोकन कर सकते है।