जिला पंचायत सदस्य हेतु डेढ़ सौ से अधिक उम्मीदवारों ने भरे पर्चें
शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत नाम निर्देश पत्र प्राप्ति के सातवें एवं अंतिम दिन आज जिला पंचायत सदस्य हेतु 152 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र संबंधित क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आॅफीसरों के समक्ष प्रस्तुत किए।
जिसमें पोहरी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 में 17 उम्मीदवारों ने, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 से 09 उम्मीदवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से 11, शिवपुरी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 से 11 उम्मीदवार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से 11, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से 10 उम्मीदवारों ने सहायक रिटर्निंग आॅफीसर श्री डी.के.जैन के समक्ष अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। जबकि पिछोर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से 4, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से 5, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 से 6, कोलारस के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 से 08, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 से 08 उम्मीदवारों ने सहायक रिटर्निंग आॅफीसर श्री मुकेश शर्मा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इसी प्रकार नरवर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 में 08, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 में 09, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 में 11 तथा करैरा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 में 06, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 मेें 08, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 में 10 उम्मीदवारों ने सहायक रिटर्निंग आॅफीसर श्री मान सिंह रावत के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।