जाबकार्ड धारी परिवार अपने आधारकार्ड बनवाए
शिवपुरी : जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत समस्त सक्रिय जाॅबकार्ड धारी परिवार के सदस्यों के आधार नम्बर बनवाने हेतु जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर शिविर आयोजित किए जा रहे है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. के. मौर्य ने समस्त जाबकार्डधारियों से अपील की है कि वे जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे शिविरों में पहुंचकर अपने आधारकार्ड बनवाए, जिससे भविष्य में मनरेगा के भुगतान में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मौर्य ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इन शिविरों में ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव समस्त जाॅबकार्डधारी परिवारों के सदस्यों के आधार नम्बर बनवाकर 15 अगस्त 2015 के पूर्व मनरेगा साफ्ट पर दर्ज कराए। उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना अंतर्गत जिले की समस्त जनपद पंचायतों में आॅनलाईन अनुसार सक्रिय जाॅबकार्डधारी परिवार के सदस्यों की संख्या 1 लाख 73 हजार 674 है, जिसके विरूद्ध अभी तक 10 हजार 498 जाॅबकार्डधारी परिवार के सदस्यों के आधार नम्बर ही मनरेगा साफ्ट पर दर्ज किए गए है।