जागरूकता रथ और रैली को हरी-झण्डी
भोपाल। मप्र स्थापना दिवस पर राजधानी में सुबह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस से आंगनवाड़ी चलो अभियान’ और ‘बाल स्वच्छता कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया और जागरूकता रथ और रैली को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। टीटी नगर स्टेडियम से बालिकाओं की दौड़ आयोजित की गई। साथ ही प्रदेश के सभी 51 जिले में रथ और रैली की शुरूआत हुई। यह रथ जनता को जागरूक कुपोषण को खत्म करने का सुझाव व तरीका बताएगा।
जागरूकता रथ हर जिले में जाकर ऐसे महिला-बच्चों का पंजीयन करेंगे, जो अभी तक आंगनवाड़ी केंद्र से नहीं जुड़े हैं। इस रथ के जरिये वीडियो, वीडियो से आम लोगों को कुपोषण के महत्व और कुपोषण से होने वाली हानि के बारे में बताया जाएगा। रथ में कला-पथक के दल भी रहेंगे। जागरूकता रथ आंगनवाड़ी के जरिये उपलब्ध करवाई जाने वाली छ सेवा की जानकारी देंगे। इनमें पूरक पोषण आहार, स्कूल पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य की जांच, पोषण और स्वास्थ्य सेवा शामिल है।