कोषालय से 100 रूपए से अधिक के स्टाम्प जारी नहीं होंगे
शिवपुरी : संपूर्ण म. प्र. में 1 जुलाई से दस्तावेजों का ई-पंजीयन ’’सम्पदा साॅफ्टवेयर’’ से शुरू हो चुका है। शीघ्र ही पंजीयन की मैनुअल प्रक्रिया बंद कर ई-पंजीयन प्रक्रिया अनिवार्य कर दी जाएगी तथा भौतिक स्टाम्पों पर निष्पादित दस्तावेजों का सम्पदा एप्लीकेशन से पंजीयन होना संभव नहीं होगा।
जिला पंजीयक श्री ओ.पी.अम्ब ने इस संबंध में समस्त दस्तावेज लेखकों, पक्षकारो, रजिस्ट्री कार्य में संलग्न अभिभाषकों, लोक अधिकारियों, विकास प्राधिकरण, नगरीय निकाय, गृह निर्माण मण्डल, खेल प्राधिकरण आदि को अवगत कराया जाता है कि उनके यहां लंबित ऐसे दस्तावेजों का जो भौतिक स्टाम्पों पर निष्पादित हो चुके है। पंजीयन हेतु उप पंजीयक कार्यालय में अविलम्ब प्रस्तुत करें।
जिला पंजीयक ने बताया कि ई-पंजीयक की अनिवार्यता को देखते हुए शासन द्वारा सभी कोषालय अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वह 100 रूपए से अधिक के स्टाम्प कोषालय से प्रदाय किया जाना बंद करें।