कोलारस में संपन्न हुआ खण्डस्तरीय अंत्योदय मेला
शिवपुरी (IDS-PRO) शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किए जाने हेतु आज कोलारस विकासखण्ड मुख्यालय पर खण्डस्तरीय अंत्योदय मेला संपन्न हुआ। मेले में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामश्री-गोवर्धन सिंह यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निशा शिवहरे, कृषि उपज मंत्री की अध्यक्ष श्रीमती गोमती बाई धाकड़, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह चीमा, नगर पंचायत कोलारस की उपाध्यक्ष श्रीमती बंसती बाई कुशवाह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री वी.पी.माथुर, खण्डस्तरीय अंत्योदय समिति के अध्यक्ष श्री शंकरलाल रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री बाबू सिंह चैहान सहित जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अंत्योदय मेले में विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय की। इस दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 6 प्रकरणों में 2 लाख 85 हजार की सहायता, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोगार एवं प्रधानमंत्री सृजन रोजगार कार्यक्रम के तहत 12 हितग्राहियों को 13 लाख 99 हजार की सहायता राशि स्वीकृत कर सप्लाई आॅडर प्रदाय किए गए। मेले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पांच हितग्राहियों को कुल 5 लाख की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए। इस मौके पर नगरीय निकायों में पहली बार उपयोग में होने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का भी प्रदर्शन कर जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर केन्द्रित विकास प्रदर्शनियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण अपेक्षित एवं श्री गिरीश मिश्रा ने किया, अंत में सभी के प्रति आभार तहसीलदार श्री नवनीत शर्मा ने व्यक्त किया।