कलेक्टर ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा
शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्य संपादित कराये जाने हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के संबंध में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए पंचायत निर्वाचन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पंचायतों का निर्वाचन भी एक महत्वपूर्ण चुनाव है, अधिकारी इस चुनाव को पूरी गंभीरता से लें और उन्हें जो दायित्व सौंपे गए है उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ संपादित करें। श्री दुबे ने कहा कि आज से जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू हो गया है। अतः प्रतिदिन कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन की जानकारी भेजी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरों पर उड़नदस्तों का गठन करें, संपत्ति विरूपण की शिकायत प्राप्त होने पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पंचायतों चुनाव होने के कारण मतदान दल में पांच मतदान कर्मचारी रखें जाएंगे। इसको देखते हुए बड़ी संख्या में मतदान कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। अतः सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की सूची तत्काल राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एन.आई.सी.) को भेजे। जिससे मतदान दलों की गठन की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत चुनावों को देखते हुए क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों की मैपिंग का कार्य कर पोर्टल पर अपलोड कराएं।