अनुबंधित वाहनों की जानकारी प्रस्तुत न करने पर होगी कार्यवाही
शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कार्यपालन यंत्री जनसंसाधन संभाग शिवपुरी से अनुबंधित वाहनों के संबंध में चाही गई जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन की यातायात शाखा कक्ष क्रमांक-10 कलेक्ट्रेट शिवपुरी में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। जानकारी उपलब्ध न कराए जाने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध म.प्र. त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन अधिनियम 17(घ) के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
अपर कलेक्टर एवं यातायात प्रभारी स्थानीय निकाय निर्वाचन जिला शिवपुरी ने उक्त चाही गई जानकारी में अनुबंधित वाहनों की नम्बर सहित संख्यात्मक जानकारी, आपके द्वारा किराए पर लगाए गए अनुबंधित वाहन कलेक्टर दर पर विगत 6 माह की अवधि में कब से कब तक कितने वाहनों को अनुबंधित किया है वाहन क्रमांक तथा वाहन मालिक के नाम एवं पता की जानकारी दें।