प्रधानमंत्री के 'विवादित' सूट की नीलामी में 1 करोड़ तक पहुंची बोली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादित सूट की नीलामी शुरू हो गई है. बीजेपी के पूर्व पार्षद और बिल्डर राजू अग्रवाल ने पीएम के सूट की पहली बोली लगाई. पहली बोली 50 लाख रुपये की लगाई गई. बोली 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
उद्योगपति सुरेश अग्रवाल ने एक करोड़ रुपये की बोली लगाई. गौरतलब है कि सूरत में बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे पर पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की बुनाई वाले सूट की नीलामी हो रही है.
नरेंद्र मोदी को अब तक देशभर के अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मिले तोहफों की नीलामी की जा रही है. इस नीलामी के लिए सूरत में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. बुधवार को शुरू हो रहे इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी को मिले 455 तोहफों को नीलामी के लिए रखा गया है.
इस नीलामी में मोदी के उस सूट को भी रखा जाएगा जिसकी वजह से काफी विवाद भी हुआ था. मोदी के उस सूट की कीमत लाखों में थी और उस सूट की फैब्रिक पर नरेंद्र मोदी का नाम लिखा गया था. बताया जा रहा है कि इन तोहफों की नीलामी से मिलने वाली धनराशि को गंगा सफाई अभियान में लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री के साथ साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मिले तोहफों को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा. आनंदी बेन के तोहफों से एकत्रित होने वाली धनराशि को कन्याओं के हित के लिए खर्च किया जाएगा.