Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

सौरभ बने शिवपुरी के गौरव – महामहिम द्वारा सम्मानित

399

शिवपुरी (IDS-PRO) सौरभ भार्गव को राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवक के रूप में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया है। उन्हें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2013-14 से सम्मानित किया गया है। बतौर सम्मान सौरभ को प्रसस्ति पत्र, रजक पदक एवं 15 हजार रूपए का चैक राष्ट्रपति द्वारा भेंट किए गए है। सौरभ श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य स्नातक के छात्र है। उंन्होंने इस सम्मान को प्राप्त करके विश्वविद्यालय स्तर पर पिछले 45 साल का रिकार्ड तोड़ा है।

सौरभ भार्गव पी.जी.काॅलेज के सर्वाधिक सक्रिय एनएसएस स्वयं सेवकों में से एक है। सौरभ ने 180 पौधे लगाए, दो रक्तदान शिविरों में भाग लिया, जिनमें से एक में रक्तदान भी किया। उन्होंने तीन पल्स पोलियों उन्मूलन कार्यक्रम एवं एड्स जागरूकता रैली और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में भी अहम् भूमिका निभाई। इनके अलावा मतदाता शिक्षा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और बिजली बचत के क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही 160 निरक्षरों को पूर्ण साक्षर बनाने का काम किया। सौरभ ने पिछले तीन साल के भीतर छह मरतबा राष्ट्रीय स्तर पर और एक बार राज्यकीय स्तर पर एनएसएस के कार्यक्रमों में भागीदारी की है। सौरभ के इन्ही कार्याें के लिए राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रपति भवन के दरबार हाॅल में पिछले दिनों सम्मानित किया। सौरभ बिजली विभाग में कार्यरत श्री पुरूषोŸाम भार्गव एवं श्रीमती शांति भार्गव के सुपुत्र है। सौरभ को यह सम्मान प्राध्यापक एवं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक जीवाजी विश्वविद्यालय डाॅ.दीपक शर्मा, पी.जी.काॅलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री एम.एस.राठौर एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.एस.एस.खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में मिला। सौरभ यह सम्मान लेकर ग्वालियर आए तो जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला एवं रजिस्ट्रार डाॅ.आनंद मिश्रा ने भी सभागार में बुलाकर स्वागत भेंट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code