राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर को
इंदौर (IDS-PRO) उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर,2014 को राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली से लेकर तालुका स्तर तक की समस्त न्यायालयों में लम्बित अधिक से अधिक समझौता योग्य प्रकरणों का शीघ्रता से निपटारे हेतु नेशनल/मेगा लोक अदालत का आयोजन हाई कोर्ट परिसर इंदौर में किया जायेगा।
हाईकोर्ट इंदौर खण्डपीठ के पिंसिपल रजिस्ट्रार श्री ए.जे. खान ने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के आदेशानुसार उकत नेशनल लोक अदालत के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जबलपुर तथा खण्डपीठ इंदौर तथा ग्वालियर में भी अधिक से अधिक समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु 13 दिसम्बर,2014 शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें संबंधित पक्षकार, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण/उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण/उच्च न्यायालय विधिक सेवा उप-समिति, उच्च न्यायालय परिसर, इंदौर से सम्पर्क कर अपने समझौता योग्य प्रकरणों को शीघ्र निपटारे हेतु उक्त नेशनल लोक अदालत में नियत करवा सकते हैं।