Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी नियुक्त

323

इंदौर (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने वार्डवार फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु नगर पालिक निगम इंदौर के स्थानीय निर्वाचन के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति की है। ये अधिकारीगण मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर के चुनाव के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये आवंटित नगर निगम इंदौर के वार्ड की चतुर्सीमा में समाहित सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये पूर्ण रूप से जवाबदार होंगे। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उक्त कार्य में नगर निगम इंदौर के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सहयोग लेंगे।

कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप सोनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार श्री आर.सी.खतेड़िया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल वनवारिया को वार्ड क्रमांक 8 से 14 व 17 के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार श्री आनंद मोहन श्रीवास्तव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल को वार्ड क्रमांक 15 और 16 के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। वार्ड क्रमांक 18, 19 और 35 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर तहसीलदार श्री चरणजीत सिंह हुड्डा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। वार्ड क्रमांक 20 से 34 व 36 के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना शिवाले को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती वंशिका इंगले को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 37 से 45 तथा 46 से 54 के लिये संयुक्त कलेक्टर डॉ.वरदमूर्ति मिश्रा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री त्रिलोकचन्द्र नागोत्रा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 55 से 59 और वार्ड क्रमांक 60 से 64 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री रजनीश कसेरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री राजकुमार हलधर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 65 से 73 और वार्ड क्रमांक 82 से 85 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सपना अनुराग जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री रविशंकर सरैय्या को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 74 से 81 के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के.नागेन्द्र को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर तहसीलदार श्री राजेश सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने अपर कलेक्टर श्री सुधीर कोचर और श्री दिलीप कुमार को वार्डवार निर्वाचक नामावली के लिये अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code