इंदौर | कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज पटाखा व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने पटाखा व्यापारियों से कहा कि राऊ, नवलखा और रानीपुरा स्थित सभी पटाखा व्यापारियों के खण्डवा रोड स्थित ग्राम उमरीखेड़ा में शिफ्ट किया जायेगा। यहां पर इंदौर विकास प्राधिकरण 6 एकड़ जमीन में प्लाट विकसित कर व्यापारियों को जमीन उपलब्ध करायेगा। उसके बाद दुकान निर्माण का कार्य पटाखा व्यापारी स्वयं करेंगे। उन्होंने पटाखा व्यापारी एसोसिएशन से पटाखा व्यापारियों की सूची भी मांगी। जो व्यापारी उमरीखेड़ा नहीं जायेंगे, उनके लायसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। अब नये लायसेंस जारी नहीं होंगे तथा जो लायसेंस जारी हो चुके हैं, वे वंशानुगत रूप से नामांतरित होते रहेंगे।
बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने सख्त लहजे में कहा कि नगर के नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। नगर से सारी पटाखा दुकानें बाहर की जायेंगी। इस अवसर पर बैठक में पटाखा व्यापारियों के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण श्री दीपक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री राकेश सिंह, अपर कलेक्टर द्वय श्री दिलीप कुमार और श्री सुधीर कुमार, सभी एसडीएम मौजूद आदि थे।