Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

इंदौर से अहमदाबाद का सफर नाॅन स्टाॅप एसी बस में

562

इंदौर | सिटी बसों को मिल रहे बेहतर प्रतिसाद एवं यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं एआईसीटीएसएल द्वारा इंदौर से अहमदाबाद नाॅन स्टाॅप एयरकंडिशन स्काॅय बस सेवा शुरू की गयी है। इस बस सेवा का आज महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, इंदौर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण श्री शंकर लालवानी, एडीएम श्री सुधीर कुमार कोचर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण श्री दीपक सिंह की उपस्थिति में आज 2 अप्रैल को शुभारंभ किया गया।

उक्त बसों का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड कार्यालय  से प्रतिदिन किया जायेगा। यात्री इस आरामदायक एवं नाॅन-स्टाॅप बस से अहमदाबाद तक का सफर मात्र 10 घंटे में तय कर सकेंगे। यात्री बसों में सिलीपर एवं सिटिंग दोनो प्रकार की सीट रहेंगी । सिलिपर का  किराया मात्र 700 रूपये तथा सिटिंग का किराया प्रतियात्री 600 रूपये रहेगा। साथ ही उक्त बसों में यात्रियों के लिये पीने के पानी एवं स्नेक्स की सुविधा भी रहेगी। यह बस  अहमदाबाद के लिये इंदौर से रात्री साढ़े 9 बजे रवाना होगी और  सुबह साढ़े 7 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह बस  अहमदाबाद से इंदौर के लिये रात्री साढ़े 9 बजे रवाना होगी और  सुबह साढ़े 7 बजे इंदौर आयेगी।

यात्री इंदौर से अहमदाबाद स्काॅय बस सेवा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी 24 घण्टे के काॅल सेंटर नम्बर 0731-4288888 अथवा 9993288888 पर प्राप्त कर सकतें है। साथ ही यात्री उक्त नम्बरों पर फोन बुकिंग भी कर सकते है। साथ ही इंदौर से अहमदाबाद www.charterdbus.in पर आॅनलाईन बुकिंग भी की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code