1 दिसम्बर तक मतदाता सूची में बढ़ाए जा सकेंगे नाम
शिवपुरी (IDS-PRO) जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. के द्वारा जिले की पांचों विधानसभाओं में अब 1 दिसम्बर 2014 तक किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल.प्रजापति ने बताया कि शिवपुरी जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लगभग 23 हजार मतदाताओं को बढ़ाया जाना है, उक्त कार्य की समीक्षा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा की गई, उनके द्वारा निदेशित किया गया कि प्रत्येक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप मतदाताओं के नाम निश्चित समयावधि में बढ़ाना, जेण्डर रेशो तथा अन्य प्रकार की त्रुटियांे को बी.एल.ओ. के माध्यम से दूर कराना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा मतदाताओं से इस आशय की अपील की गई है कि वे इस अवधि में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए तथा संशोधन खोए हुए परिचय पत्र आदि बी.एल.ओ. के पास जाकर बनवाना सुनिश्चित करें।