संविदा एएनएम एवं स्टाॅफ नर्स की परीक्षा 24 एवं 25 फरवरी को
शिवपुरी (IDS-PRO) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में संविदा एएनएम एवं स्टाफ नर्स के रिक्त पदों की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय पर शिवपुरी में आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा 24 फरवरी को जबकि संविदा एएनएम की दक्षता आंकलन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का वाॅक-इन-इन्टरव्यू, दस्तावेजों का सत्यापन 25 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।