संपत्ति विरूपण निवारण हेतु नगरीय निकायवार दल गठित
शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही तथा संपत्ति विरूपण निवारण हेतु नगरीय निकायवार दलों का गठन किया गया है। गठित दलों के प्रभारी अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, रिटर्निंग आॅफीसर, तहसीलदार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी के नियंत्रण में कार्य करेंगे।
नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्र के दल प्रभारी- नायब तहसीलदार शिवपुरी श्री मानसिंह रावत, सदस्य के रूप में राजस्व निरीक्षक नगर पालिका शिवपुरी श्री सौरव गौड़, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शिवपुरी श्री ज्योतिस्वरूप सिंह, उपयंत्री पी.डब्ल्यू.डी. शिवपुरी श्री रमेशचंद्र धाकड़ को बनाया गया है। नगर पंचायत करैरा क्षेत्र के लिए दल प्रभारी- मुख्य नगर पालिका अधिकारी करैरा श्री मुकेश श्रोत्रिय, सदस्य नायब तहसीलदार करैरा श्री सुनील कुमार शर्मा, उपयंत्री आर.ई.एस. श्री दिनेश कुमार शर्मा, उपयंत्री पी.डब्ल्यू.डी. श्री राम सिंह मौर्य, नगर पंचायत पिछोर क्षेत्र के लिए दल प्रभारी- मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिछोर श्री आनंद शर्मा, सदस्य नायब तहसीलदार श्री रामप्रकाश सैन, उपयंत्री आरईएस श्री दीपचंद कुशवाह, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संतोष कुमार शर्मा को बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत कोलारस क्षेत्र के लिए दल प्रभारी- मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोलारस श्री बादाम सिंह कुशवाह, सदस्य नायब तहसीलदार कोलारस श्री सुनील प्रभास, उपयंत्री आरईएस श्री देपेन्द्र गंगेले, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री हरीबल्लभ वर्मा, नगर पंचायत खनियांधाना क्षेत्र के लिए दल प्रभारी- तहसीलदार खनियांधाना श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, सदस्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी खनियांधाना श्री संतीश कुमार दुबे, उपयंत्री आरईएस श्री मानसिंह, उपयंत्री श्री गोपालकिशन श्रीवास्तव, नगर पंचायत बदरवास क्षेत्र के लिए दल प्रभारी- मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कोलारस श्री संजय श्रीवास्तव, सदस्य नायब तहसीलदार श्री सुशीलचन्द्र जैन, उपयंत्री आरईएस श्री लालाराम शाक्य, उपयंत्री आरईएस श्री लोकेन्द्र मधुकर तथा नगर पंचायत बैराड़ क्षेत्र के लिए दल प्रभारी- नगर पालिका अधिकारी नरवर श्री एस.के.सैनी, सदस्य नायब तहसीलदार पोहरी श्री एस.एस.शर्मा, उपयंत्री आरईएस श्री शशिपाल सिंह नैन को बनाया गया है।