श्रम पदाधिकारी श्री चैबे को शिवपुरी का अतिरिक्त प्रभार
शिवपुरी (IDS-PRO) मध्यप्रदेश के श्रमायुक्त इंदौर ने गुना के श्रम पदाधिकारी श्री टी.डी.चैबे को आगामी आदेश तक अथवा शिवपुरी के श्रम पदाधिकारी की नियमित पदस्थापना होने तक अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य करेंगे। गौरतलब है कि श्रमपदाधिरी शिवपुरी श्री विजयवीर सिंह चैहान 31 जनवरी 2015 को सेवानिवृŸा हो गए थे।