प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 के अंतर्गत मतदान दल में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी का प्रशिक्षण 13 नवम्बर को संबंधित तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री (प्रारूप, लिफाफे, एड्रेस टेग, ग्रीन पेपर सील, कार्ड, सील-चपड़ी, सुई, माचिस आदि) तथा पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिकाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किए गए है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जिला पंचायत शिवपुरी श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी के लिए प्रशिक्षण प्रभारी श्री सत्यमूर्ति पाण्डे एवं श्री शिवराम रघुवंशी को बनाया गया है। नगर परिषद बैराड़ (पोहरी) के लिए प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ.अजय उपाध्याय एवं श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, नगर परिषद कोलारस के लिए प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती रागिनी त्रिवेदी एवं श्री दिनेश जौहरी, नगर परिषद करैरा के लिए प्रशिक्षण प्रभारी श्री इकबाल कुर्रेशी एवं श्री एस.एन.वर्मा, नगर परिषद बदरवास के लिए प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती सीमा उपाध्याय एवं श्री केदारलाल गुप्ता, नगर परिषद पिछोर के लिए प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ.सुरेश शर्मा एवं श्री रामेन्द्र शर्मा तथा नगर परिषद खनियांधाना के लिए प्रशिक्षण प्रभारी श्री अजय परिहार तथा श्री आशीष शर्मा को बनाया गया है।