नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष पद के लिए 19 उम्मीदवार ने भरे पर्चें
शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य आज पूर्ण हो गया है। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष पद हेतु 14 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे के समक्ष कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष में प्रस्तुत किए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री जेड.यू.शेख, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर श्री पाण्डे उपस्थित थे।