Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

जिला पंचायत सदस्यों के सारणीयन कार्य हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त

435

शिवपुरी (IDS-PRO) त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के तहत जिला सदस्यों का जिला स्तरीय सारणीयन(टेबुलेशन) के कार्य का संपादन 28 फरवरी 2015 को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। सारणीयन कार्य के संपादन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जो प्रभारी अधिकारी श्री ए.आर.रजक महाप्रबंधक उद्योग शिवपुरी तथा श्री एम.बख्श प्रभारी जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवपुरी के निरन्तर सम्पर्क में रहकर अपने-अपने जिला पंचायत सदस्यों के वार्डों का चरण बाईज सारणीयन कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि सारणीयन कार्य के संपादन हेतु जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1, 2 एवं 3 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला योजना सांख्यिकी शिवपुरी श्री आर.आर.शर्मा तथा सारणीयन सहायक के रूप में शिक्षक श्री राजेन्द्र गौतम, प्रगणक श्री नेमीचंद शर्मा, स.ग्रेड-2 श्री चंदन सिंह गौर शामिल है। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में महिला एवं बाल विकास शिवपुरी श्री उमेश कुमार भटनागर एवं सारणीयन सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-2 श्री सरद कुमार शर्मा, श्री रमेश लखेरा, श्री तिलक पंजाबी, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 9 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र श्री अजय कुमार तिवारी एवं सारणीयन सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-2 श्री वृदावन शर्मा, श्री सी.पी.दुबे एवं शिक्षक श्री राजेश शर्मा तथा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 12 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र श्री एन.सी.जैन एवं सारणीयन सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-2 श्री अनिल सक्सैना, श्री एस.एल.रावत एवं श्री खलील खांन शामिल है।

इसी प्रकार जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 13, 14 एवं 15 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री आर.क.ेजैन एवं सारणीयन सहायक के रूप में अन्वेक्षक श्री अक्षय कुमार जैन, प्रगणक श्री प्रशान्त पवार एवं लेखापाल श्री डी.आर.दोहरे, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 16, 17 एवं 18 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री इन्द्रप्रकाश गोयल, सारणीयन सहायक के रूप में प्रगणक श्री पंकज जैन, शिक्षक श्री अविनाश श्रीवास्तव एवं लेखापाल श्री लीलाधर, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 19, 20 एवं 21 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री डी.के.गौतम एवं सारणीयन सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-2 श्री सुनील कुमार चैहान, प्रगणक श्री सनी रजक, सहायक ग्रेड-3 श्री मदन शर्मा तथा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री के.के.मिश्रा एवं सारणीयन सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-2 श्री अनिल शर्मा, श्री अमीर हुसैन, श्री घनश्याम वर्मा शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code