गणतंत्र दिवस पर मदिरा की दुकानें बंद रहेगी
शिवपुरी (IDS-PRO) गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2015 को शुष्क दिवस घोषित होने के कारण जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.-3, 6, 7 की समस्त मदिरा दुकानें पूर्णतः बंद रखी जाएंगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव दुबे ने शुष्क दिवस के संबंध में जारी आदेश में आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेश का कठोरता से पालन कराते हुए, शुष्क दिवस के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में गस्त कर अवैध मदिरा के क्रय-व्रिक्रय परिवहन पर पूर्णतः नियंत्रण रखा जाए।