कलेक्टर ने 116 कर्मचारियों को नोटिस थमाया
शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वााचन 2014-15 के तहत आयोजित किए गए मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण दो जनवरी एवं 04 जनवरी 2015 में अनुपस्थित रहे 116 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध शासन के नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अनुपस्थित कर्मचारियों में शिक्षा विभाग के 56, वन विभाग के 09, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के 05, नगर पंचायत बदरवास के 02, कृषि उपज मंडी बैराड़ के 02, कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के 05, अनुविभागीय अधिकारी कृषि पोहरी के 04, नगरपालिका शिवपुरी के 03, सिंध परियोजना नरवर के 05, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शिवपुरी के 04, कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी के 03, विद्युत वितरण कंपनी के 03, जल संसाधन शिवपुरी, वाणिज्यकर एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शिवपुरी के 02-02 एवं लो.नि.वि.वि.यां., सहायक पंजीयक सहकारिता, जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई पिछोर, उद्यान विभाग शिवपुरी, एसडीओ कृषि कोलारस, नगर पंचायत नरवर, जिला खाद्य अधिकारी एवं खेल विभाग शिवपुरी के एक-एक शामिल है।