‘आंगनवाड़ी चलो अभियान’ एवं ‘बाल स्वच्छता’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
शिवपुरी (IDS-PRO) परियोजना अधिकारी नरवर श्री सत्यपाल शेखरन द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम 1 से 19 नवम्बर तक प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में एकीकृत बाल विकास परियोजना के द्वारा नरवर नगर में आंगनवाड़ी चलो अभियान के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीरा जाटव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
परियोजना अधिकारी श्री शेखरन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति के लिए प्रयास किए जाएंगे तथा आंगनवाडि़यों की सेवाओं को सुद्रढ़ बनाने में मदद मिलेगी। यह रैली श्रीमती ऊषा नीलिमा केरकेटा सेक्टर पर्यवेक्षक नरवर के नेतृत्व में प्रारंभ होकर समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर होती हुई गांधी जी की प्रतिमा मुख्य बाजार नरवर पर संपन्न हुई। उक्त रैली में श्रीमती अर्चना महाजन एवं नेहा दीक्षित पर्यवेक्षक की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यक्रमों पर समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक सतत् निगरानी रखेंगे तथा प्रत्येक दिन के कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।