Indore Dil Se
News & Infotainment Web Channel

हार का ठीकरा

429

वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमी फाइनल मैच की हार का ठीकरा सोश्यल साइटों पर अनुष्का पर ही फोड़ा जा रहा है जैसे वो ही टीम की कप्तान हो 11 खिलाड़ियों  की कोई जबावदारी ही नहीं बैट्समेन और बॉलरों ने काफी निराश किया| सोश्यल साइटों  पर न जाने क्या -क्या बकवास चल रही है हर कोई अपने -अपने तरीकों  से उस एक मात्र महिला मित्र को जवाबदेह घोषित कर भारत की हार का जिम्मेदार बता रहे हैं |

कईयों  ने तो बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ली होगी, आज  हार का  गम और  बीबी की लताड़  तथा कल बॉस के यक्ष प्रश्नों का सामना भी तो  करना है | अनुष्का का सिडनी जाना जैसे गुनाह हो गया वाट्स एप  पर भी हर  मैसेज में उसे पनौती बताकर  धिक्कार रहे है |

क्रिकेट हो या राजनीति हार का ठीकरा फोड़ने की पुरानी परम्परा है

राजनीति में तो हार का ठीकरा सर पर रखने की होड़ लगी  रहती है | जो हार का ठीकरा अपने सर पर रखेगा वह पार्टी का अनुशासित पदाधिकारी कहलाता है उसे  लगता है यह नौटंकी ही पार्टी में भविष्य का निर्धारण करेगी | कुछ तो ठीकरा लेने में इतने उतावले होते है की  एक्जिट पोल के आंकड़े देख कर ठीकरा ढोने की तैयारी कर लेते हैं कि कहीं बहती गंगा में दूसरा हाथ नहीं  धो जाए|

ठीकरा फोड़ने की कला  में पत्नी भी कम नहीं होती, अच्छा किया तो मैंने किया बुरा किया  तो आपका सर है ना, चाहे टाट गंजी हो जाये अगले सात  जन्म तक चलता रहता है | बच्चों के परीक्षा परिणाम गिरने का ठीकरा बच्चे और पालक शिक्षक पर और शिक्षक शासन पर फोड़ते है |

असफलता का ठीकरा फोड़ना कला है इसमें सब माहिर होते है हार की भड़ास निकालना भी एक कला है क्रिकेट एक जन सामान्य खेल हो गया है जिसने कभी बेट बॉल को छुआ तक नहीं  वे भी  इस कदर बहस करते नजर आयेंगे कि कभी -कभी तो  लगता है एक टीम बनाकर उनको भी कहीं खेलने भेजना चाहिए  ताकि हकीकत समझे टीवी पर प्रश्न पर प्रश्न दागना आसान है। मैदान में बॉल की स्पीड और बाउंसर देख कर पतलून गीली होने तक का खतरा रहता है ये तो खेलने वाला ही जान सकता है |

हारना जीतना खेल का हिस्सा रहता है जीतने पर तो सर आँखों पर उठा लेते है और हारने पर ठीकरे फोड़ने की गतिविधि शुरू हो जाती है खिलाड़ियों को कोसना और बिना सर पैर की टिप्पणी, ख़ेल भावना को आहत करती है |

संजय जोशी ‘सजग “[ व्यंग्यकार ]

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Contact to Listing Owner

Captcha Code