30 जनवरी को शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन

शिवपुरी (IDS-PRO) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 30 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे देश की आजादी में अपना सबकुछ कुर्बान करने वाले भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन रखा जाएगा। इसी क्रम में कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में भी प्रातः 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण किया जाएगा। यह कार्य न केवल शासकीय कार्यालयो में बल्कि निजी संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों व आमजन द्वारा भी शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन रखा जाएगा।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कहीं व्यवहारिक हो, सायरन बजाकर दी जाएगी। यह सूचना 10.59 बजे से 11.00 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। फिर दो मिनिट बाद 11.02 मिनिट से 11.03 बजे तक आॅल क्लीयर सायरन बजाए जाएगें। सिंग्नल सुनकर(जहां उपलब्ध हो)सभी व्यक्ति खड़े होकर मौन धारण करेगें। मौन धारण कार्यक्रम की गरिमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment