स्वाइन फ्लू के बचाव हेतु 4 हजार लोगों को पिलाया काड़ा

शिवपुरी (IDS-PRO) आयुर्वेदिक पद्धति से स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक एवं बचाव हेतु 18 फरवरी को आदर्श के्रडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी (मल्टीस्टेट) शाखा शिवपुरी द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया।

आदर्श के्रडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी शाखा शिवपुरी के श्री एल.एस.शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेदिक शिविर में लगभग 4 हजार लोगों द्वारा काड़े का सेवन किया गया। शिविर में जिला आयुष अधिकारी डाॅ. पुरूषोत्तम शर्मा, आर. एम. ओ. जिला आयुर्वेद चिकित्सा डाॅ. एस. वी. सोनी, पंचकर्म विशेषज्ञ डाॅ. अनिल वर्मा, चिकित्सकगण डाॅ. अनिल अग्रवाल, डाॅ. आर. के. पचैरी, डाॅ. रजनी चतुर्वेदी, डाॅ. गोपाल दण्डातिया, डाॅ. पचैरी द्वारा परीक्षण कर आयुर्वेदिक काड़ा पिलाया गया।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri SamacharSwain FlewSwine Flu
Comments (0)
Add Comment