स्वच्छ भारत अभियान के तहत की बैंक परिसरों में साफ-सफाई

शिवपुरी (IDS-PRO) स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे की अगुवाई में शिवपुरी नगर में प्रति शुक्रवार को आयोजित होने वाले साफ-सफाई कार्य के अंतर्गत आज बैक परिसरों में साफ-सफाई का कार्य किया गया।

साफ-सफाई के कार्य में नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री जेड. यू. शेख, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के आंचलित प्रबंधक श्री दिनेश अर्गल, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शाखा गुरूद्वारा के शाखा प्रबंधक श्री महेश गर्ग सहित नगर पालिका के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और बैंकर्स ने भाग लिया।

जिला कलेक्टर श्री दुबे ने सभी बैकर्स से अपील कि वह अपने बैंक परिसरों में डस्टविन की व्यवस्था करें। जिससे बैंक में आने वाले ग्राहक अनुपयोगी कागज एवं अन्य सामग्री को डस्टविन में डाले। इस दौरान चर्चा कि गई कि ग्राहकों को समझाईस दी जाए कि बैंक परिसर में वह साफ-सफाई रखें, गंदगी न फैलाएं। गंदगी फैलाने वाले ग्राहकों को अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाए।

श्री दुबे ने इस मौके पर एकत्रित जनसमूह को अपील की कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें और अनुपयोगी सामग्री तथा कुड़े-कचरा आदि को डस्टविन में डाले और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment