शा.आदिवासी कन्या आश्रम सुभाषपुरा की अधीक्षिका निलंबित

शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम सुभाषपुरा की अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा शर्मा को आश्रम संचालन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती अनुराधा शर्मा का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग शिवपुरी रहेगा। उक्त संस्था का अधीक्षकीय प्रभार अन्य आदेश तक उच्च श्रेणी शिक्षक श्री शरीफ मोहम्मद अंसारी को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च 2015 को अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) शिवपुरी द्वारा संबंधित आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा शर्मा अनुपस्थित पाई गई थी। जिसके क्रम में अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। संबंधित द्वारा उक्त नोटिस का उत्तर समयावधि में नहीं दिया गया।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment