व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के सत्यापन हेतु दल गठित

शिवपुरी (IDS-PRO) निर्मल भारत अभियान अंतर्गत वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक चयनित ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु जनपद पंचायतों से प्रदाय राशि के विरूद्ध कराए गए शौचालयों के सत्यापन हेतु जिला कलेक्टर द्वारा सत्यापन दलों का गठन कर दिया गया है।
जनपद पंचायत शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, बदरवास, नरवर, करैरा, पिछोर एवं खनियांधाना के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, सहायक यंत्री जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार को संबंधित जनपद पंचायतों का सत्यापन दल प्रभारी नियुक्त किया गया है। उक्त दल प्रभारी जनपद पंचायतों के चयनित ग्रामों का सत्यापन करेंगे।
Individual ToiletShivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment