विद्युत सेवा शिविरों का आयोजन 2 फरवरी से

शिवपुरी (IDS-PRO) शिवपुरी वृत के अंतर्गत वितरण केन्द्रवार विद्युत सेवा शिविरों के आयोजन माह फरवरी 2015 में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

महाप्रबंधक (सं.सं.) म.प्र.म.क्षेत्रवि.वि.क.लि.मि.शिवपुरी वृत ने बताया कि माह फरवरी 2015 में वितरण केन्द्र वार विद्युत सेवा शिविरों में संभाग शिवपुरी-द्वितीय के वितरण केन्द्र खैराघाट में 02 फरवरी को, शिवपुरी द्वितीय के वितरण केन्द्र नरवर एवं मगरौनी में 4 फरवरी को, संभाग शिवपुरी-प्रथम के वितरण केन्द्र बड़ौदी में 5 फरवरी, संभाग शिवपुरी-द्वितीय के वितरण केन्द्र खतौरा में 5 फरवरी को, संभाग शिवपुरी-प्रथम के वितरण केन्द्र पोहरी प्रथम एवं पोहरी द्वितीय में 6 फरवरी को, संभाग पिछोर के वितरण केन्द्र पिछोर शहर में 7 फरवरी को, संभाग शिवपुरी द्वितीय के वितरण केन्द्र रन्नौद में 7 फरवरी को, शिवपुरी-द्वितीय बदरवास में 9 फरवरी को, शिवपुरी-प्रथम के वितरण केन्द्र कस्टमगेट शिवपुरी में 10 फरवरी को तथा संभाग शिवपुरी-द्वितीय के वितरण केन्द्र करैरा में 10 फरवरी 2015 को आयोजित किए जाएगे।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment