रूपयों का लालच भी उनका ईमान नहीं ढिगा सका

शिवपुरी (IDS-PRO) जिला पेंशन कार्यालय में शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री दयाराम दाण्डे की ईमानदारी से आज सभी प्रभावित है। उन्हें मिले हुए रूपयों का लालच भी उनका ईमान नहीं ढिगा सका।

जिला पेंशन कार्यालय में कार्यरत शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री दयाराम दाण्डे को 17 मार्च को प्रातः 11 बजे शासकीय कार्य संपादन के दौरान एसडीएम कार्यालय शिवपुरी के सामने उन्हे इण्डियेन गैस सर्विस की एक पासबुक पड़ी हुई मिल जिसमें पांच-पांच सौ के तीन नोट तथा बैंक आॅफ इंडिया का एक चैक क्रमांक-4610130 तथा आधार कार्ड क्रमांक 974525515615 था। उक्त पासबुक राजीव नगर काॅलेज रोड शिवपुरी एलआईजी 145 निवासी रामेश्वर शर्मा की थी। जिसे दयाराम दाण्डे द्वारा तत्काल जिला पेंशन अधिकारी श्री जी.पी.शर्मा के सुपुर्द किया। जिसकी त्वरित जानकारी जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे को भी दी गई। जिला कलेक्टर ने दाण्डे की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि आज भी लोगों में ईमानदारी जिंदा है। उन्होंने कहा कि रामेश्वर दयाल शर्मा को इस संबंध में अवगत कराया जाए। जिला पेंशन अधिकारी ने रामेश्वर दयाल शर्मा से आग्रह किया है कि उपरोक्त सामग्री एवं रूपए जिला पेंशन कार्यालय शिवपुरी से आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर प्राप्त करें।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment