राजस्व निरीक्षक सहित 21 कर्मचारियों को नोटिस

शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने जनपद पंचायत बदरवास की 10 ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों को भौतिक सत्यापन किए बिना ही प्रस्ताव तहसीलदार एवं रिटर्निंग आॅफीसर को भेजने के आरोप में दो राजस्व निरीक्षक (आरआई), 10 पटवारी, 10 सचिव और एक सहायक ग्रेड-2 को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है।

जिसमें संबंधित राजस्व निरीक्षक राजवीर सिंह और मंगल सिंह जाटव सहित पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत ग्राम पंचायत कुरवार के पटवारी विनोद, सचिव श्याम सोनी, ग्राम पंचायत श्रीपुरचक के पटवारी जितेन्द्र चैबे, सचिव गणेशराम लोधी, ग्राम पंचायत इचोनिया के श्री जाटव, सचिव गोर्वधन कुशवाह, ग्राम पंचायत मढ़वासा के पटवारी जयभान जाटव, सचिव भविन्द्र सिंह यादव, ग्राम पंचायत माडा के पटवारी रामप्रकाश अहिरवार, सचिव राजेन्द्र गिरी, ग्राम पंचायत रामगढ़ के पटवारी पारश किरार, सचिव राघवेन्द्र लोधी, ग्राम पंचायत धुंधला के पटवारी आशीष शर्मा, सचिव तोरन सिंह, ग्राम पंचायत चंदोरिया के पटवारी हरिचरण कोली, सचिव हरिचरण धाकड़, ग्राम पंचायत सुमैला के पटवारी मनीष मौर्य, सचिव अजय श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत वरौदिया के आशीष शर्मा, सचिव श्यामाचरण शर्मा और बदरवास तहसील के सहायक ग्रेड-दो केशव सिंह तोमर शामिल है।

Comments (0)
Add Comment