मुख्यमंत्री 19 मार्च को ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे

शिवपुरी (IDS-PRO) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 19 मार्च को एक दिवसीय प्रवास दौरान जिले के ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों से चर्चा करने एवं क्षतिग्रस्त फसलों का अवलोकन करने हेतु ग्रामीण अंचलों का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चैहान के दौरे की तैयारियां एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की आज बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर श्री दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से चर्चा करने एवं फसलों के अवलोकन हेतु 19 मार्च को जिले के ग्राम गुरावल का दौरा करेंगे। जिसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां एवं व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने हेलिपेड व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, सुरक्षा एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर श्री दुबे ने संबंधित अनुविभगीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से जन एवं पशु हानि जहां हुई है उनके प्रकरण तैयार कर राजस्व पुस्तक परिपत्र(आरबीसी) के तहत पीडि़त परिवार एवं पशुपालक को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment