मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 8 जनवरी को

शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 8 जनवरी 2015 को जनपद पंचायत बदरवास एवं खनियांधाना में आयोजित किया जाएगा। संबंधित कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय के प्रशिक्षण में सम्मलित होने वाले शासकीय सेवकों को भेजना सुनिश्चित करें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को मतदान दल गठन के ड्यूटी आदेश भी उक्त दिनांक को प्रशिक्षण के दौरान वितरित कि जाएगे। पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिका डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.पाण्डे एवं सामग्री प्रभारी कलेक्ट्रेट शिवपुरी से आज ही प्राप्त करें तथा जिन पीठासीन अधिकारियों को मतदान दल का आदेश वितरित किया गया है केवल उन्हें ही पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका वितरण की जाए।

जनपद पंचायत बदरवास में 279 मतदान केन्द्रों पर 307 पीठासीन अधिकारी (रिजर्व सहित) एवं जनपद पंचायत खनियांधाना के 217 मतदान केन्द्रों 239 पीठासीन अधिकारी (रिजर्व सहित) कुल दोनों जनपद पंचायतों के 496 मतदान केन्द्रों पर 546 पीठासीन अधिकारियों को पुस्तिका का वितरण किया जाएगा।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment