फसलों को बचाने हेतु खेतों की मेढ़ पर घासफूस जलाकर धुंआ करें

शिवपुरी (IDS-PRO) विगत कुछ दिनों से शीत लहर चलने एवं बारिश ( मावठा ) होने के कारण मौसम में काफी ठंडक हुई है। वैज्ञानिकों द्वारा भी ओलावृष्टि एवं मौसम में काफी गिरावट होने की संभावना की जा रही है। ऐसे मौसम में किसान भाई फसलों को बचाना भी बहुत आवश्यक हो गया है। जब मौसम 4 डिग्री सेल्सियस तापमान से कम हो जाता है, तो पाला पड़ने की संभावना भी रहती है।

उपसंचालक कृषि श्री एस.के.एस.कुशवाह ने कृषकों को सलाह दी है कि खड़ी फसलों में स्प्रिंकलर से सिंचाई करें ताकि पाले से बचाव हेतु फसलों मे नमी बनी रहें। सांयकाल के समय मेढ़ों पर घास-फूस जलाकर हवा की दिशानुरूप धुआं करें। गंधक 1 कि.मी./ली. पानी में मिलाकर फसलों पर छिड़काव करें। सुबह के समय फसलों के ऊपर रस्सी चलाकर जमा ओस की बूंदों को गिराएं। यदि संभव हो तो फसलों को पाॅलीथिन, घास-फूस की पलवार से ढंके। इस तरह कुछ कृषि कार्य करके फसलों पर पाला पड़ने से बचाया जा सकता है।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment