पेंशन का भुगतान समय में किया जाए – संयुक्त संचालक

शिवपुरी : जिला कोषालय में शिवपुरी में आज संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन ग्वालियर श्री डी.के.गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा कोषालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एल.गोलिया, सहायक कोषालय अधिकारी श्री जी.के.शर्मा, कोष लेखा पेंशन ग्वालियर टीम के सदस्य सर्वश्री राघव छिरोलिया, प्रमोद श्रोत्री एवं इरशाद खान सहित कोषालय कार्यालयीन स्टाफ अरूणेशरमन शर्मा, कैलाश नारायण झा, जसराम कुशवाह, लोकेश दुबे, मनोज भार्गव, पी.के.चतुर्वेदी उपस्थित थे।

संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन ग्वालियर श्री डी.के.गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। यदि पेंशनर समय पर उपस्थित न हो तो कोषालय द्वारा संबंधित पेंशनर को सूचना भी दी जाए। उन्होंने कहा कि ई-भुगतान जो कि वर्तमान में 99.98 प्रतिशत है, उसे शत्-प्रतिशत तक किया जाए तथा समस्त आहरण संवितरण से संबंधित जानकारी समय पर भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टीम के सदस्यों द्वारा स्टाम्प स्ट्रांग रूम, भुगतान शाखा, स्थापना शाखा, कम्प्यूटर शाखा एवं अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। जिसमें कोषालय कार्य प्रणाली का कार्य व्यवस्थित पाया गया।

Joint Director Fund Accounting PensionShivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment