पंचायत सचिव निलंबित

शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत भदेरा के पंचायत सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता को नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पोहरी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद बैराड़ द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन हेतु इन्हें दायित्व सौंपे गए थे। लेकिन अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने और निर्वाचन जैसे कार्य को गंभीरता से न लेने पर जिला कलेक्टर ने इनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की है।

Comments (0)
Add Comment