पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु तिथियां निर्धारित

शिवपुरी (IDS-PRO) म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों के उपसरपंचों के निर्वाचन और जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के निर्वाचन सम्मेलन आयाजन की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि निर्वाचन की तारीख से 30 दिन की कालावधि के भीतर उपसरपंचों, जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के निर्वाचन हेतु सम्मेलन आयोजन के लिए आयोग ने तिथियां निर्धारित की है। जिसमें प्रथम चरण में सम्पन्न मतदान में उपसरपंच हेतु 13 फरवरी 2015 को जबकि द्वितीय एवं तृतीय चरण में होने वाले मतदान में निर्वाचित होने वाले पंच 3 मार्च को आयोजित सम्मेलन में उपसरपंच का निर्वाचन करेंगे। जबकि आयोग ने जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 4 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।

Municipal ElectionsShivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment