तीन बड़े तेल प्रतिष्ठानों से खाद्य तेल के नमूने लिए

शिवपुरी (IDS-PRO) जिले के नागरिकों द्वारा खाद्य तेलों में मिलावट की शिकायत प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे के निर्देशन में शहर के तीन बड़े थोक विक्रेताओं के तेल प्रतिष्ठानों से खाद्य तेल के नमूने (सेम्पल) लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला को भेजे गए।

परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शिवपुरी श्री भारत भूषण पाण्डेय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णुदत्त शर्मा के द्वारा शहर के तीन बड़े थोक विक्रताओं मै.शरद निर्मल तेल विके्रता माधव चैक शिवपुरी, मै.नीरज सैल्स एजेन्सी गोयल साहब का बाड़ा लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास शिवपुरी तथा मै.हरिशंकर अशोक कुमार मिर्ची बाजार शिवपुरी से सोयातेल के नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला को भेजे गए। इस दौरान नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी श्री अवधेश सिंह कुशवाह भी उपस्थित थे।

श्री पाण्डेय ने बताया कि नमूने लेने की कार्यवाही की जानकारी मिलते ही मसाले वाले व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए। नमूने लेने की कार्यवाही से मिलावटखोरों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित है, खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही आगामी दिवसों में भी जारी रहेगी। नमूने लेने की कार्यवाही की आमजन द्वारा भी सराहना की गई।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment