तीन कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

शिवपुरी (IDS-PRO) जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने इन्द्रा आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कुटीरों का निर्माण न कराकर द्वितीय किश्त प्रदाय करने की मांग प्रस्तुत किए जाने पर तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित कर्मचारियो में जनपद पंचायत बदरवास के ग्राम पंचायत अटलपुर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी पी.सी.जैन, सचिव नरेश सोनी और पंचायत समन्वयक अधिकारी बद्रीप्रसाद मारवाडे़ ने इन्द्रा आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कुटीरों की द्वितीय किश्त प्रदाय करने हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें सचिव और पीसीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से ग्राम पंचायत अटलपुर के द्वितीय किश्त प्रदान करने की अनुशंसा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदरवास के माध्यम से की गई। परीक्षण उपरांत पाया गया कि एक ही आवास के सामने खड़े होकर दो हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का फोटो निकलवाकर द्वितीय किश्त के मांग पत्र में संलग्न किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती रागनी त्रिवेदी पाण्डेय द्वारा मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन और निरीक्षण किया गया। जिसमें स्वीकृत चार हितग्राहियो बंटी पुत्र तोफान, नारायण पुत्र कापिया, उधम पुत्र तेजा और तोफान पुत्र कलुआ में से एक के द्वारा भी आवास निर्मित नहीं किया गया है। इसके साथ ही तीन हितग्राही चार-पांच वर्षों से ग्राम पंचायत अटलपुर में निवास न कर अन्यत्र निवास कर रहे है। ग्राम में निवास न करने के बाद भी हितग्राहियों को इन्द्रा आवास योजना का आवास स्वीकृत कराकर प्रथम किस्त दिलाने की गंभीर अनियमितता के कारण कलेक्टर के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।
Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment