जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य का किया अवलोकन

शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने आज जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन हेतु आज से शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही का सहायक रिटर्निंग आफिसरों के कक्षों में जाकर अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख साथ थे।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र 12 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक किये जाएगे, 13 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) होगी, 15 नवम्बर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी, 28 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 4 दिसम्बर को मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि द्वितीय चरण के रूप में दो दिसम्बर को मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
ElectionShivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment